Sunday 9 October 2016

  चीनी सामान का बहिष्कार करें 

भारतीय हैं तो भारतीय सामान ही खरीदें


प्रिय देशवासियों चीनी सामान का लालच छोड़िये और स्वदेशी सामान अपनाइये।  थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में आप जो चाइना का सामान खरीद रहें हैं उसका इस्तेमाल चीन कैसे करता है वो ऊपर दर्शाये गए चित्र में साफ़ साफ़ जाहिर है। चीन हमसे धन कमाकर उस धन का इस्तेमाल पाकिस्तान की सहायता करने में करता है। पकिस्तान का तो आपको पता ही है की वो क्या करता है और करता आया है।  चीन की धृष्टता तो देखिये की वो स्पष्ट रूप से उन आतंकवादियों को बचाता आया है जो की भारत के खिलाफ हिंसक गतिविधियों में शामिल हैं। U N  में भारत की पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ की गयी हर कोशिश को चीन ने नाकाम करने की पुरजोर कोशिश की है और अब तक वह इस काम में सफल भी होता रहा है। चीन के कारण ही भारत अभी तक Nuclear Supplier Group में भी शामिल नहीं हो पाया है। और तो और चीन तिब्बत और बलूचिस्तान में भी मानवाधिकारों के उल्लंघन में लिप्त है।  क्या आप चाहेंगे की थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में आप चीन की मदद करेंगे जो की हर तरह से भारत के खिलाफ कार्य करता है प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से।  जरा ध्यान से सोचिये और हर उस चीनी सामान  का बहिष्कार कीजिये जिसे आप रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते रहे हैं। चीनी सामान खरीदना ऐसा है जैसे की हम खुद अपने हाथों से भारत के दुश्मनों को धन दे रहें हों।  चीनी सामान खरीदकर भारत के दुश्मनों की मदद मत कीजिये।

कुछ चीनी ब्रांड्स के नाम निम्नलिखित हैं।  यह सूची अभी पूर्ण नहीं है अगर कोई चीनी  ब्रांड आपको इसमें नहीं दिखाई देता है तो कृपया मुझे बताएं मैं इस सूची में उसे शामिल करूँगा। यदि कोई इंडियन ब्रांड भी आपको इसमें दिखाई दे तो कृपया मुझे बताएं मैं उसे तुरंत इस सूची से हटाने की चेष्टा करूँगा।

  1. Huawei   हवावे 
  2. Coolpad  कूलपैड
  3. Xiaomi   शिओमी
  4. Lenovo  लेनेवो
  5. Meizu  मीज़ू
  6. Honor  ऑनर
  7. QiKU  क्विकू
  8. ZTE     ज़ेड टी ई
  9. Vivo   वीवो
  10. LeEco  लेको
  11. Gionee  ज़िओनी
  12. Haier  हायर


उपरोक्त सूची के आलावा भी कई ऐसे  छोटे मोटे सामान हैं जो कि हम रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल लाते हैं। उनका बहिष्कार करने में कृपया अपनी बुद्धि व विवेक का इस्तेमाल करें। आप चीनी सामान की पहचान "made in China" वाले छपाई से भी कर सकते हैं. प्रण कीजिये की आप त्योहारों पर चीनी डेकोरेटिव लाइट्स नहीं खरीदेंगे और चीनी पटाखे नहीं जलाएंगे। वैसे तो कोशिश होनी चाहिए की पटाखों की जगह आप किसी और वस्तु पर अपना धन खर्चें क्योकि पटाखे वायु प्रदुषण फैलाते हैं, परंतु मैं इस बहस में नहीं पड़कर सिर्फ आपसे यही कहूंगा कि कृपया मेड इन चाइना के प्रिंट पर ध्यान दें और पूरी कोशिश करें उसे न खरीदने की।

आपको शायद पता नहीं होगा परंतु ये चीनी सामान आपके लिए कई और तरह से भी नुकसानदायक हैं।  चीनी LED (एल ई डी) लाइट्स और बल्बों को ही ले लीजिये ये कभी भी ख़राब होकर अचानक से ऐसी रौशनी फैंक सकते हैं जो कि आपकी आँखों के लिए खतरनाक हो सकती हैं और आपकी ऑंखें हमेशा के लिए ख़राब हो सकती हैं।  चीनी बैटरी और चार्जर का हाल तो आपको पता ही होगा कभी भी फट सकते हैं। कोई भी चीनी सामान ज्यादा टिकाऊ भी नहीं होता है।  वैसे तो इन सब बातों का कोई मतलब नहीं रह जाता जब देश की सुरक्षा की बात आती है। बस यहाँ पर एक ही बात पर मेरा जोर है और वो है "स्वदेशी अपनाइये और अपने भारतवर्ष के दुश्मनों को नानी याद दिलाइये"। चीन का घमंड तोड़ने के मौके को हाथ से न गंवाएं भारतीय सामान अपनाएं।


यहाँ पर में आपको इस बात से अवगत करा देना ठीक समझता हूँ की इसमें मेरा कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं है न ही मैं किसी भी इंडियन ब्रांड का मालिक हूँ अभी तक (इस लेख के लिखने तक) और न ही मैं चीनी सामान से किसी प्रकार की अन्य व्यक्तिगत दुश्मनी रखता हूँ मेरा चीनी सामान खरीदने का विरोध सिर्फ मेरे देश के खिलाफ किये गए चीनी कार्य से है जो की इस पोस्ट में चित्र द्वारा भी दर्शया गया है।  तो बस एक ही बात ध्यान रखिये की चीनी सामान का बहिष्कार करना है। थोड़ा मुश्किल ही होगा परंतु देश के लिए करना ही  पड़ेगा। चीनी सामान के बहिष्कार करने से कई फायदे होंगे पहला तो दुश्मन देश को नुकसान होगा वो हमसे धन  अर्जित नहीं कर सकेगा और आतंकवादियों को सहायता करने में असमर्थ बनेगा, दूसरा इससे हमारे देशवाशियों को रोजगार मिलेगा, तीसरा निम्नस्तरीय चीनी सामान से मुक्ति मिलेगी इत्यादि इत्यादि।

वैसे तो मोदीजी एक और कदम उठा चुके हैं आतंकवाद के खिलाफ और वो है १००० और ५०० के नोट बंद करके। मोदीजी ने दुश्मनों को तगड़ी चोट पहुंचाई है इन करेंसी को बंद करके।  एक कदम आप भी उठाइये चीनी सामान का विरोध करके। 

अगर आपको उपरोक्त बात अच्छी नहीं लगी और आप हिंदुस्तानी हैं तो क्षमा कीजियेगा, और यदि आप चीनी या पाकी हैं तो इसे न ही पढ़ें क्योंकि सबसे पहले तो यह हिंदी लेख आपको समझ में तो आने से रहा और अगर आ भी गया तो भी मुझे कोई परवाह नहीं है क्योकि हिंदुस्तानी हूँ , हिंदुस्तान में ही रहता हूँ, हिंदुस्तान का ही नमक  खाता हूँ और हिंदुस्तान के ही गुण गाता हूँ 


पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।  वंदे मातरम  आपका दिन शुभ हो। 


नोट : उपरोक्त चित्र मेरे द्वारा नहीं बनाया गया है और न ही मेरा इसपर किसी भी प्रकार का मालिकाना हक़ है।

Thursday 6 October 2016

Avoid Chinese Goods
Be Indian Buy Indian




My dear countrymen, why should we use Chinese goods in our daily life when China earns money from Indian consumers and in response supports various terrorists and countries that are anti India. China has vetoed many times against India in UN or elsewhere whether it is Nuclear Suppliers Group membership or Declaration of certain Paki individuals as terrorists. China is involved in human rights violations in Tibet and in Balochistan to list a few. We must avoid Chinese brands in our daily use. Below is a list of brands we need to avoid. This list is not comprehensive yet but I'll add on to this list as soon as I come to know of any Chinese brand not listed here. Please suggest if you know of any Chinese brand which is not listed here or also let me know if any Indian brand is listed here I'll make corrections as soon as possible.

Huawei
Coolpad
Xiaomi
Lenovo
Meizu
Honor
QiKU
ZTE
Vivo
LeEco
Gionee
Haier

Apart from these there is a plethora of items which are of Chinese make being used in daily life by us please avoid them at any cost and try to use Indian make products instead. Avoid the items with "Made in China" print. Make a vow that you'll not purchase Chinese decorative lights and firecrackers at all. Better you should avoid firecrackers altogether and spend your well hard earned money on something more useful or if you wanna burn that money better give it to some one more needy, you know because they produce a lot of pollution, but right now the topic is not of pollution and I won't go into any debate on this and my emphasis is only on the boycott of Chinese products in our daily use, that's all. 

Here one more thing you might not be aware of is that the Chinese products harm you in more than one way. Just for instance take Chinese LED lights and Bulbs they can emit harmful rays sometimes which can harm your eyes irreversibly when going defective. Chinese mobile phone chargers and batteries you may already be well aware of, can explode anytime during use or not in use. Chinese goods are not at all reliable you all know, but again the question is not of reliability or personal safety, the main focus right now is the national security and China very obviously is not with India and knowingly sides with the terrorist state (you know which country). So all I want to say now is, "Please avoid Chinese goods at any cost". It may be a little difficult to do so but it must be done for the Nation's pride & in our National interest. There many benefits of avoiding chinese products, first is that the terrorist state won't be able to get our money indirectly through china, second is that the Indian business will prosper and Indians will get jobs, third is that we'll be saved from using low standard chinese products. But the main issue here right now is the national interest.

PM Modi has already taken some strong steps against terrorist funding and that is by banning use of Rs. 1000 and Rs. 500 notes. By banning these currency notes PM Modi has hit hard at the spine of terrorism in India. Now it is our turn to hit terrorist funding and that is by not purchasing Made in China items.

Here I would like to inform you that as on date (till the writing of this post) I do not own any of the Indian brands and have no animosity against the Chinese brands except the points mentioned above in this blog.

If you are an Indian and you don't like the post, I'm extremely sorry for that, for other nationals I don't have anything to apologize.

Thanks for going through the post.

Have a nice day.

Info: Pics above are neither created nor owned by me.

Some of my other blogs......
      1. Violence Vs Peace
      2. Reducing Pollution
      3. Improvements required in Hinduism